Haryana Congress Factionalism Bhupinder Singh Hooda seen with four MPs except Kumari Selja
Haryana Congress: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा की दस में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हमारे वोट परसेंटेज में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हमारा वोट प्रतिशत 28 से बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया है. वहीं, बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट हुई है. बीजेपी का वोट प्रतिशत पहले 58 था जो अब 46 हो गया है.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 10 से पांच सीट पर आ गई और कांग्रेस शून्य से पांच सीट पर पहुंच गई है. जनता ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि हमने 46 विधानसभा में लीड ली है. बीजेपी का एक से डेढ़ प्रतिशत ज्यादा वोट कांग्रेस को मिला है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 में से पांच सीट पर बीजेपी और पांच सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद लोकसभा सीट से तो वहीं, कांग्रेस ने रोहतक, अंबाला, सोनीपत, हिसार और सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.
क्या कांग्रेस में गुटबाजी?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में चार सांसदों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आए. सिरसा सांसद कुमारी शैलजा उनके साथ नजर नहीं आई. हरियाणा में नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान और अब चुनाव जीतने के बाद भी गुटबाजी दिखाई दे रही है. कुमारी शैलजा ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई. दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन के दौरान भी कुमारी शैलजा नहीं पहुंची थी. वहीं शैलजा के नामांकन के दौरान हुड्डा ने भी दूरी बनाई थी. कुमारी शैलजा के साथ किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया, ‘किसान मां की बेटी ने गाल…’