Haryana Congress CM Face Controversy Kumar Shailja Reaction On Hooda Claim Party High Command Will Decide | Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में अब CM फेस पर रार! हुड्डा की दावेदारी पर बोली शैलजा
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में आपसी खींचतान बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां हुड्डा सीएम पद की दावेदारी की बात कही है. उसको लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों के सामने दो गुटों में हुए हंगामे को लेकर कहा कि जो निष्पक्षता की बात की जा रही थी. उसकी तो धज्जियां उड़ गई.
उन्होंने कहा कि जो पर्यवेक्षकों बनकर आए उनके लिए कहा गया कि ये निष्पक्ष होंगे, सबकी भावनाए पता करेंगे. ये कहने की बातें रह गई है. जो निष्ठावान कांग्रेसी है लंबे समय से बिना पद के काम कर रहे है. उनको दरकिनार किया गया. शैलजा ने कहा कि जिलाध्यक्षों के चयन का मामला उलझा दिया गया है. ऐसे नहीं किया जाता. जिलाध्यक्षों का चयन सबकी रजामंदी से होना चाहिए लेकिन यहां सब एकतरफा होता है.
सीएम फेस पर दावेदारी पर बोली शैलजा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सीएम फेस की दावेदारी जताने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि दावेदारी कोई भी कर सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं. ये फैसला पार्टी हाईकमान करता है कौन सीएम बनेगा. लेकिन पब्लिक में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. हालांकि कार्यकर्ता है वो अपने- अपने उत्साह में नारे लगाते है. लेकिन क्या जरूरत है अपने आपकी दावेदारी दिखाने की. लेकिन कोई हर्ज नहीं कोई भी अपनी दावेदारी दिखाएं.
I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों पर बंटवारे पर कैसी बनेगी सहमति
I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि इसको लेकर हाईकमान फैसला करेगा. जो हमारे आलाकमान फैसला करेगी हम उसको मानेंगे.
शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
वहीं कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में टिकटों का फैसला हाईकमान करता है. लेकिन उनकी इच्छा है इस बार वो विधानसभा चुनाव लड़े. हालांकि उन्होंने ये खुलासा नहीं किया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में क्या होगा I.N.D.I.A का भविष्य! कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी AAP? राघव चड्ढा ने दिया जवाब