Fashion

Haryana Congress Candidate List Muslim candidates Ferozepur Jhirka Mamman Khan Punahana Mohammad Ilyas


Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों को उतारा है. इन 31 उम्मीदवारों में कांग्रेस ने तीन मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने हरियाणा की नूंह सीट से आफताब अहमद, फिरोज़पुर झिरका सीट से मामन खान और पुन्हाना विधानसभा सीट से मोहम्मद इलियास को अपना प्रत्याशी बनाया है.

 

कांग्रेस की लिस्ट की बड़ी बातें

जेजेपी से  दल बदल करने वाले रामकरण काला को शाहाबाद से प्रत्याशी बनाया है.

निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंडा को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है.

आज ही कांग्रेस में ज्वाइन होने वाली पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट जुलाना से किस्मत आजमाएंगी. 

कांग्रेस ने चार महिलाओं को टिकट दिया है.

नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढ़ौरा से रेनू बाला, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल और जुलाना से विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी. 

9 सीटें जाट समुदाय के हिस्से आई हैं.

लाडवा से मेवा सिंह, गोहाना से जगबीर मलिक, बेरी से रघुवीर कादियान, बड़ौदा से इंदु नरवाल, जुलाना से विनेश फोगाट, सफीदों से सुभाष गांगुली, डबवाली से अमित सिहाग, किलोई संपला से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बहादुरगढ़ से राजेंद्र जून को प्रत्याशी बनाया गया है.

नूंह की तीनों से सिटिंग मुस्लिम विधायकों को टिकट

कांग्रेस ने नूंह से आफताब अहमद, पुनहाना से मोहम्मद इलियास, फिरोजपर झिरका मामन खान को टिकट दिया है. 

ब्राह्मण समुदाय के कुलदीप शर्मा बदली और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

गुर्जर समुदाय को मिले तीन टिकट

कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी और समालखा से धर्म सिंह छोकर चुनाव लड़ेंगे .

रोहतक से पंजाबी समुदाय के बीवी बत्रा, असंद से सिख समुदाय के शमशेर सिंह और रादौर से बिशनलाल सैनी चुनाव लड़ेंगे .

यादव समुदाय से राव दान सिंह महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी से लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजी राव लड़ेंगे चुनाव.

सिख जाट के तौर पर असंध से शमशेर सिंह जोगी चुनाव लड़ेंगे.

साढ़ौरा से रेनू बाला, शाहाबाद से रामकरण काला, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, खरखोदा से जयवीर वाल्मीकि, कलावाली से शीशपाल सिंह, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल, होडल से उदयभान (प्रदेश अध्यक्ष) सोनीपत (अनरिजर्व्ड) से सुरेंद्र पवार को टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें

Haryana Congress Candidate List: कांग्रेस की पहली लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को टिकट नहीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *