News

Haryana CM Manohar Lal Khattar And Cabinet Resign, Oath Taking Of New CM Today Itself – हरियाणा CM मनोहरलाल खट्टर का समूचे मंत्रिमंडल समेत इस्तीफ़ा, नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ: सूत्र


हरियाणा CM मनोहरलाल खट्टर का समूचे मंत्रिमंडल समेत इस्तीफ़ा, नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ: सूत्र

मनोहर लाल खट्टर ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा

हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar)ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक- आज शाम 4 बजे मनोहर लाल खट्टर नए सिरे से पूरे मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. खट्टर सरकार में मंत्री रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे. इससे पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर मौजूद रहेंगे. ये भी जानकारी मिली है कि कैबिनेट में पांच नए चेहरे होंगे. साथ ही अलग-अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने का विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

सीएम पद के लिए खट्टर के बाद ये दो नाम रेस में सबसे आगे

ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जा सकता है. दोनों  गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद हैं. मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. 

बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में दरार

बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है. दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी. सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पाई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेजेपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है.

 बीजेपी और जेजेपी में दरार के मुख्य कारण 

  • 1-2 लोकसभा सीटें मांग रही है जेजेपी
  •  हिसार,भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट की मांग
  • एक भी सीट देने को तैयार नहीं बीजेपी
  • पिछली बार सभी 10 बीजेपी ने जीती थी
  • प्रदेश बीजेपी गठबंधन के पक्ष में नहीं
  • हरियाणा में जेजेपी के 10 विधायक
  • जेजेपी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में

हरियाणा विधानसभा का गणित 

  • 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा – 46
  • बीजेपी – 41
  • बीजेपी के साथ निर्दलीय – 6
  • हरियाणा लोकहित पार्टी – 1 (गोपाल कांडा)
  • जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन – 48
  • जेजेपी -10
  • निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू)
  • इंडियन नेशनल लोकदल – 1 (अभय चौटाला) 
  • कांग्रेस – 30



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *