Fashion

Haryana BJP Sankalp Patra For Nikay Chunav 2025 Nayab Singh Saini ownership of land And House pink toilet for women


Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा के बाद बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है. पार्टी ने सोमवार (24 फरवरी) को अपना संकल्प पत्र जारी किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव के लिए जनता के सामने संकल्प पत्र को पेश करते हुए कई लोकलुभावन वादे किए. 

संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी, हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जमीन और मकान का मालिकाना हक, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, साफ सफाई की व्यवस्था समेत कई बातों का जिक्र किया है.

बीजेपी के संकल्प पत्र में कई बड़े वादे?

भूमि का मालिकाना हक

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 20 सालों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि और मकान का मालिकाना हक देकर उनकी रजिस्ट्रियां करवाई जाएंगी.
  • स्वामित्व योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को विशेष राहत दी जाएगी.

मकान का मालिकाना हक

  • जो मकान महिलाओं के नाम से हैं, उनको 25 फीसदी हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी.
  • जो अवैध कॉलोनियां वैध के दायरे में आ गई हैं, उनके बीच यदि कोई जगह अवैध रह गई है तो उसे भी वैध की श्रेणी में लाया जाएगा.
  • नगर निगम के अंदर जो गांव शामिल किए गए हैं, उनके हाउस टैक्स का सरलीकरण किया जाएगा और कृषि डेरे के हाउस टैक्स में विशेष राहत दी जाएगी.
  • जो मकान अधिग्रहित ज़मीन से मुक्त हो गए हैं, उन्हें हाउस टैक्स के विशेष टैक्स में राहत दी जाएगी.

पार्कों में विशेष सुविधा उपलब्ध

  • सभी स्थानीय निकायों में आदर्श पार्क बनाए जाएंगे, जिसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी.
  • ऑक्सीजन पार्क और पार्कों में योग के लिए विशेष स्थान बनाया जाएगा. ओपन जिम, स्मार्ट सड़कें और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा. सभी पार्कों में ग्रीन वेस्ट के निराकरण के लिए मशीनें लगाई जाएंगी.

स्मार्ट स्ट्रीट

  • सभी स्थानीय निकायो में स्मार्ट स्ट्रीट का निर्माण करावाया जाएगा

व्यवसाय

  • स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देंगे.

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

  • सभी स्थानीय निकायों में रासायनिक और औद्योगिक कचरे की समस्या के निवारण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करेंगे.

जल निकासी

  • सभी स्थानीय निकायों की जल निकासी समस्या का स्थाई समाधान करेंगे.

अत्याधुनिक सभागार

  • सभी स्थानीय निकायों में आबादी के आधार से एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण करेंगे.

आधुनिक लाइब्रेरी

  • सभी स्थानीय निकायों में बुनियादी ढांचे के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल करते हुए टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में आधुनिक लाइब्रेरी स्थापित करेंगे.

सफाई व्यवस्था

  • सभी स्थानीय निकायों, शहरों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेंगे.

महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें

  • सभी स्थानीय निकायों के बाजारों में कम से कम एक पिंक टॉयलेट बनवाएंगे, जो सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों और शिशु देखभाल कक्षों से सुसज्जित होंगे.

इसके अलावा सौर ऊर्जा और सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक बसें, श्मशान भूमि पर स्वर्ग रोहिणी वाहन, पार्किंग व्यवस्था, कचरे का निस्तारण, सीवरेज और मुफ्त जल कनेक्शन, सड़कों की गुणवत्ता, आवारा पशुओं से राहत दिलाने की बात, ऑनलाइन सेवा केंद्र के साथ ही शहरों की सरकार के सशक्तिकरण की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन वादों के साथ मैदान में उतरेगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *