Haryana BJP leader Surendra Jawahra shot dead in Sonipat on Holi 2025
BJP leader Surendra Jawahra Shot Dead: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी. जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पड़ोसी की जमीन खरीद की रंजिश में आरोपी ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. पड़ोसी ने बीती रात तीन राउंड फायर करके सुरेंद्र जवाहरा को मौत के घाट उतार दिया. सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.