Fashion

Haryana Assmbly election 2024 nayab singh saini claims congress will not fulfill its promises


Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में किया था उसी के साथ वह हरियाणा भी आई है. सैनी ने कहा कि ”कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर हरियाणा की तरफ आई है लेकिन लोग समझदार हैं और इस पर भरोसा नहीं करेंगे.”

नायब सिंह सैनी ने कहा, ”कांग्रेस ने हिमाचल में वादा किया था कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे. दूसरा वादा किया था कि महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे. हिमाचल के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. सेम का सेम हरियाणा में लेकर आ गई है. दो साल हो गए हैं हिमाचल और कर्नाटक को और एक साल से ज्यादा तेलंगाना में सरकार को हो गए हैं. इन्होंने एक भी बच्चे को हिमाचल में सरकारी नौकरी नहीं दी है.एड तक नहीं लाया गया.”

झूठ की पोटली लेकर चली जाएगी कांग्रेस – सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा, ”कांग्रेस ने किसी महिला को पांच पैसे नहीं दिए और किसी का भी एक यूनिट बिजली माफ नहीं किया और उलटा बिजली के भाव हिमाचल में और बढ़ा दिए और  युवाओं को नौकरी देने की दूर की बात, वहां तो सरकार बोलती है कि सरकार कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसा नहीं हैं.ये झूठ का पुलिंदा लेकर हरिायणा की तरफ आ गए हैं. हरियाणा के लोग समझदार हैं. इस पर भरोसा नहीं करेंगे. 8 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा कांग्रेस इस झूठ की पोटली राहुल गांधी के पास लेकर चली जाएगी. ये यहां नहीं रहेगी.”

सीएम सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा से मांगा यह हिसाब
नायब सिंह सैनी ने विपक्षी कांग्रेस पर हमला करना जारी रखते हुए आगे कहा, ”हरियाणा के लोगों ने इनका शासन भुगता है. हरियाणा में कहा कि दो लाख लोगों को रोजगार देंगे. मैं भूपेंद्र हुड्डा साहब से पूछता हूं कि आप हरियाणा में 10 साल सीएम रहे. हरियाणा का युवा पूछ रहा है कि आपने 10 वर्षों में कितने युवाओं को नौकरी दी. यह बताएं किस आधार पर नौकरी दी.”

ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘संभावना…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *