Fashion

Haryana Assembly Elections 2024 Survey On BJP Nayab Singh Saini Government Work


Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद होने के बाद से सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. प्रदेश की सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से जनाधार को मजबूत करने में जुटी है. इस बीच राज्य में इस बात को लेकर एक सर्वे किया गया है कि मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी को कितना फायदा या नुकसान हुआ है? 

आजतक के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में इस बात का भी जिक्र है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कितने लोग संतुष्ट हैं. इसके अलावा इसमें हरियाणा के बड़े मुद्दों की भी बात की गई है. इस सर्वे के मुताबिक अधिक संख्या में लोग नायब सिंह सैनी की सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. इसका मतलब ये हुए कि यहां सीएम बदलने का बीजेपी का नुकसान दिख रहा है.

हरियाणा में बीजेपी की सैनी सरकार से कितने लोग संतुष्ट?

इस सर्वे के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के 27 फीसदी लोगों का मानना कि वह बीजेपी की सैनी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं, जबकि 44 फीसदी लोगों का कहना है कि वह इस सरकार के काम से संतुष्ट नहीं हैं. इसके अलावा राज्य के 25 फीसदी लोग ये मानते हैं कि वो कुछ हद तक सरकार के कामकाज से खुश हैं. 

सीएम नायब सिंह सैनी का प्रदर्शन कैसा?

हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर सर्वे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदर्शन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो 22 फीसदी लोग ही सीएम सैनी के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए. वहीं, राज्य के 40 फीसदी लोग ये मानते हैं कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कामकाज ठीक नहीं रहा यानी वो उनके काम से संतुष्ट नहीं है. वहीं, 19 फीसदी ऐसे लोग भी है सीएम सैनी काम से कुछ हद तक संतुष्ट हैं.

हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

इस सर्वे में लोगों से ये भी जानने की कोशिश की गई है कि प्रदेश में उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इसमें बेरोजगारी, मंहगाई और भ्रष्टाचार पर लोगों ने अपनी राय दी है. करीब 45 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं, करीब 14 फीसदी लोग महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. 

सर्वे के मुताबिक 13 फीसदी लोग विकास को बड़ा मुद्दा बताते नजर आए. वहीं, करीब 3 फीसदी लोग ये मानते हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है, 3 फीसदी लोग लॉ एंड ऑर्डर जबकि 2 फीसदी लोगों ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को बड़ा मुद्दा बताया.

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ था. राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था. वहीं, मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल करने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. 

ये भी पढ़ें:

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *