Haryana Assembly Elections 2024 Rao Inderjit Singh BJP Reaction CM Race After Filing Nomination of Laxman Yadav in Rewari
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है. इस बीच रेवाड़ी में लक्ष्मण यादव का नामांकन करवाने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह विधानसभा चुनाव को लेकर कई मसलों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उनका प्रदेश का मुख्यमंत्री न बन पाने का दर्द भी छलका.
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री की रेस को लेकर कहा, ”नायब सिंह सैनी की गुड्डी चढ़ी हुई है, अमित शाह ने उनको डिक्लेयर कर दिया है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेता है तो हम सभी को उसे फॉलो करना चाहिए.”
पब्लिक की इच्छा है कि मैं CM बनूं- राव इंद्रजीत
उन्होंने आगे कहा, ”पब्लिक की इच्छा आज भी है कि मैं सीएम बनूं. ये मेरी नहीं लोगों की इच्छा है. दक्षिणी हरियाणा ने पिछली बार और उसके पिछली बार अगर बीजेपी का सहयोग नहीं किया होता तो मनोहर लाल खट्टर दो बार मुख्यमंत्री नहीं बनते.”
‘जो बागी होकर चुनाव लड़ना चाह रहे ये उनका हक’
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ”पार्टी के अंदर अगर कोई नाराजगी है तो उसे मिटाने में हम सहयोग करेंगे. और आने वाले समय में यहां जीता हुआ कैंडिडेट मिलेगा. जो लोग बागी होकर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं ये उनका हक़ है लेकिन पार्टी को इसके ऊपर विचार करना पड़ेगा कि इनको किन लोगों ने पार्टी के अंदर पहले शामिल करवाया था.”
उन्होंने आगे कहा, ”जब इस बात का पूरा संकेत था कि शायद अगर इन्हें टिकट न मिलेगी तो ये बागी होंगे. मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर लक्ष्मण जी का पर्चा भरवाने के लिए आया हूं. मेरी उन्हें शुभकामना है. मैं आप सभी साथियों से निवदेन करुंगा कि अगर किसी को रोष है भी तो उसे भुलाकर बीजेपी के उम्मीदवार को यहां से जीत दिलाने का काम करें.
बीजेपी नेता ने 75 पार के नारे पर हंसते हुए कुछ भी बोलने से किया इंकार. उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में तीन ‘लाल’ के इर्द-गिर्द घूमती राजनीति, सगे-संबंधी एक दूसरे के खिलाफ ठोंक रहे ताल