Haryana assembly elections 2024 opinion poll result bjp congress jjp aap
Haryana Election Opinion Poll Tracker 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद अब सर्वे के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसमें यह दिखाया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें आएंगी. पोल ट्रैकर ने अपना ओपिनियन पोल किया है, जिसमें हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है.
यहां की सभी सीटों के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे बता रहे हैं कि कांग्रेस यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और उसे 46-59 सीटें मिलेंगी. वहीं बीजेपी इस पोल में सत्ता से बाहर होती दिख रही है और उसे बहुमत से काफी कम 21-29 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं. जननायक जनता पार्टी को भी इस पोल में पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम सीटें दिख रही हैं. यह 2-5 सीटें जीत सकती हैं.
आम आदमी पार्टी की क्या रहेगी स्थिति?
हरियाणा में चुनाव में किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी भी कुछ खास करने में नाकाम रहेगी. ऐसा ओपिनियन पोल बता रहा है. आप को 0-1 सीट मिल सकती है. अन्य के खाते में 7-9 सीटें जा सकती हैं. वोट शेयर के लिहाज से देखें तो कांग्रेस का वोट शेयर यहां बढ़ेगा और उसे 46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी का वोट शेयर 29 प्रतिशत रहेगा.
जेजेपी को लगेगा झटका
वहीं जेजेपी का वोट शेयर सिकुड़कर 9 प्रतिशत हो जाएगा तो आप को केवल 2 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. वहीं, अन्य के खाते में 14 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं. यह सर्वे 15 मई से 15 अगस्त के बीच कराया गया है, जिस दौरान 435451 लोगों से बात कर उनकी राय ली गई है.
2019 में किसका रहा कैसा प्रदर्शन?
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. 2019 में कराए गए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और उसे 36.49 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं और 28.06 प्रतिशत वोट मिले थे. जेजेपी तीसरे स्थान पर रही थी और उसने 10 सीटें जीती थीं.उसका वोट शेयर 14.8 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए हरियाणा ने मांगी सेंट्रल फोर्स की 200 से अधिक कंपनियां, 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग