Fashion

Haryana Assembly Election Result 2024 Singer B Praak Sing a Song and congratulated Bjp Leader Anil Vij For Victory


Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है, जिसको लेकर लगातार बीजेपी नेताओं को बधाईयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने बधाई दी है. बी प्राक ने विज को कॉल कर बधाई दी.

इसका एक वीडियो हरियाणा बीजेपी के एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल विज अपने समर्थकों के साथ बैठे हैं इस दौरान उनके मोबाइल पर बी प्राक उन्हें तेरी मिट्टी में मिली जावां गाना सुना रहे हैं. दरअसल, सिंगर बी प्राक ने अनिल विज को बधाई देने के लिए कॉल किया था. इस दौरान वहां बैठे लोगों ने गाने की फरमाइश की. जिसके बाद बी प्राक ने उन्हें अपने मशहूर गाने की कुछ पंक्तियां सुनाई.

इससे पहले चुनावी नतीजों के दौरान अनिल विज खुद भी गीत सुनाते दिखाई दिए थे. दरअसल, चुनावी रुझानों के दौरान जब अनिल विज आगे चल रहे थे. तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उछल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, उनकी उछल कूद कम हो रही है. इस मौके पर विज ने गाना भी गाया, जिसके बोल थे ‘चलता रहे ये कारवां, उम्र एक रवा का कारवां.

7वीं बार जीता है चुनाव
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से अनिल विज ने सातवीं बार जीत दर्ज की है. बेहद कड़े मुकाबले में विज ने निर्दलीय चित्रा सरवारा को हराया है. अनिल को 59858 वोट मिले थे. वहीं निर्दलीय चित्रा सरवारा को 52581 वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 7277 वोटों का रहा है. सातवीं बार जीत के साथ ही एक बार उन्हें सरकार में अहम पद मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

वहीं अनिल विज कई मौकों पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी कर चुके हैं. गुरुवार को भी मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि हाईकमान अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है तो वे हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बना देंगे.

यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ले रहा करवट, कहां गिरा सबसे ज्यादा तापमान? बारिश को लेकर आया ये अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *