News

Haryana Assembly Election Result 2024 Congress lost 14 seats in Haryana due to vote cutter independent candidates and 5 seats due to AAP


Haryana Assembly Election Results 2024 Latest News: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) को सामने आ चुके हैं.  बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही है. वहीं 10 साल बाद भी कांग्रेस के हाथ खाली रह गए. हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 37 आईं.

हालांकि, कई ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस की हार का अंतर सेकंड रनर-अप को मिले वोटों से काफी कम है. हरियाणा में 5 सीटें तो ऐसी हैं, जहां आम आदमी पार्टी की वजह से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा. यहां आप के प्रत्याशी को कांग्रेस की हार से ज्यादा वोट मिले. इस तरह कुल 19 सीटों पर पार्टी जीती हुई बाजी हार गई.

इन सीटों पर आप की वजह से हारी कांग्रेस 

5 सीटों पर जहां आप ने समीकरण बदले, उनमें सबसे पहली सीट है, उचाना कलां विधानसभा सीट की. इस सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी को कुल 46473 वोट मिले, उचाना कलां सीट से देवेंदर चटर भुज (बीजेपी) केवल 32 वोटों के मार्जिन से जीते. दूसरी सीट है डबवाली विधानसभा. यहां से INLD के आदित्य देवीलाल ने को कुल 56074 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के अमित को 610 वोटों से हराया, जबकि इस सीट पर आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह को 6606 वोट मिले. दादरी विधानसभा सीट की बात करें इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सतपाल सांगवान ने कुल 1957 वोटों के मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. इस सीट पर आप के उम्मीदवार धनराज सिंह को कुल 64229 वोट मिले.

महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह को कुल 63036 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस उम्मदीवार को 2648 वोटों के मार्जिन से हराया. इस सीट पर आप प्रत्याशी डॉ. मनीष यादव को 61296 वोट मिले. असंध विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र सिंह राणा को 54761 वोट मिले. उन्होंने अपने विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी को 2306 वोटों के मार्जिन से हराया. असंध सीट से आप को कुल 4290 वोट मिले. 

इन सीटों पर निर्धलीय वोट कटवा ने बिगाड़ा खेल 

हरियाणा में 14 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस जितने वोटों से हारी उससे ज्यादा वोट तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को मिले. ऐसी ही एक सीट महेंद्रगढ़ हैं जहां बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह को कुल 63036 वोट मिले. यहां कांग्रेस उम्मीदवार कुल 2648 वोट से हारे, जबकि निर्दलीय पार्टी से संदीप सिंह को अकेले 20834 मिले. 

समालखा सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना को कुल 81293 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर 61978 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर निर्दलीय रविंदर मछरौली को 21132 वोट मिले. कालका सीट से बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 60612 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को 49729 वोट मिले. इस सीट पर निर्दलीय गोपाल सुखोमाजरी को कुल 31688 वोट मिले. 

बधरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमेद सिंह की झोली में कुल 59315 वोट आए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह को 7585 के मार्जिन से मात दी. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर घासोला को कुल 26730 वोट मिले.  यमुनानगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम दास को कुल 73185 मिले और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी को 22437 के मार्जिन से हराया. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कपिल को कुल 278 वोट मिले. 

असंध सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र सिंह राणा को कुल 54761 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी को 2306 वोटों से हराया. यहां निर्दलीय उम्मीदवार जीले राम शर्मा को कुल 16302 वोट मिले.  सफीदों सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार गौतम को 58983 वोट मिले. राम कुमार ने कांग्रेस के सुभाष गंगोली को 4037 वोटों से हराया. यहां निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देसवाल को 20114 वोट मिले. 

नरवाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार को 59474 वोट मिले. कृष्ण कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन को 47975 वोटों से हराया. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार गुरमैल को 466 वोट मिले. दादरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सतपाल सांगवान को कुल 65568 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1957 वोटों से हराया. इस सीट पर निर्दलीय अजीत सिंह को 3369 वोट मिले. 

राई सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गहलावत को कुल 64614 वोट मिले. कृष्णा गहलावत ने अपने विपक्षी जय भगवान अंतिल को 4673 वोटों के मार्जिन से हराया. इस सीट पर निर्दलीय प्रतीक राजकुमार शर्मा को 12262 वोट मिले. तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को कुल 76414 वोट मिले. उन्होंने अपने विपक्षी अनिरूद्ध चौधरी को 14257 वोटों के मार्जिन से हराया. इस सीट पर निर्दलीय शशि रंजन परमार को कुल 15859 वोट मिले. 

सोहना सीट से बीजेपी के तेजपाल तंवर को 61243 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के रोहतास सिंह को 11877 वोटों से हराया. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जावेद अहमद को कुल 49210 प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें

Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा में BJP तो जम्मू-कश्मीर में बढ़ेगा ‘INDIA’ गठबंधन का कुनबा, निर्दलीय देने जा रहे समर्थन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *