News

Haryana assembly election Result 2024 AIMIM chief Asaduddin Owaisi slams congress on defeat blaming EVMs | हरियाणा चुनाव नतीजे: कांग्रेस के सवालों पर ओवैसी का तंज! कहा


Haryana Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश में राजनीति चरम पर है. हरियाणा बीजेपी ने हट्रिक लगाकर कांग्रेस के सरकार बनाने के मनसूबे पर पानी फेर दिया, जिससे बाद इंडिया गठबंधन के ही कई दलों ने कांग्रेस को नसीहत दे डाली. अब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई?

‘कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों के कारण जीत गई बीजेपी’

एआईएमआईएम ने कहा, “हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे (AIMIM) चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हो रहा है, लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई? अब जब बीजेपी हरियाणा जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण बीजेपी को फायदा हो गया.”

कांग्रेस को जीतना चाहिए था- ओवैसी

कांग्रेस को नसीहत देते हुए असदुद्दीन औवैसी ने कहा, “चुनावी जंग में अगर आप बीजेपी को थोड़ा भी मौका देते हैं तो बीजेपी उसका फायदा उठाती है. 2024 के चुनाव के बाद संसद में मैंने कहा था कि जो लोग कह रहे हैं कि ये नफरत पर बड़ी सफलता है, मैंने उस समय भी कहा था कि ऐसा नहीं है. बीजेपी की सफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? आप (कांग्रेस) वहां मुख्य विपक्ष हैं और उनके पास बीजेपी को हराने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए…मेरा मानना ये है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को जीतना चाहिए था, छत्तीसगढ़ में भी जीतना चाहिए था और यहां पर भी जीतना चाहिए था.”

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, इस पर एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि ईवीएम को दोष देना बहुत आसान है. आप ईवीएम के कारण जीतते हैं और जब आप हारते हैं, तो यह गलत है. 

ये भी पढ़ें : Haryana Elections 2024: किसान-पहलवान के मुद्दे और सत्ता विरोधी लहर को बीजेपी ने हरियाणा में कैसे किया चित्त? जानें पर्दे के पीछे किसने लड़ा ‘दंगल’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *