Haryana Assembly Election 2024 Gopal Kanda On INLD BSP HLP Alliance Also Attack On BJP ANN
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं के बीच जुबानी हमले और तेज होते जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा करते हुए कहा कि राज्य में इनेलो-बीएसपी और हलोपा गठबंधन सत्ता की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला.
सिरसा में मीडिया से बातचीत में हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा, ”मैंने ना बीजेपी से समर्थन मांगा है और ना ही मेरी किसी से बात हुई है. इनेलो, बीएसपी और हलोपा का मजबूत और अटूट गठबंधन है. इस गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए हैं.”
विरोधी दल राजनीतिक बौखलाहट में अफवाहें फैला रहे- गोपाल कांडा
उन्होंने आगे कहा, ”राजनीतिक बौखलाहट में विरोधी दलों के नेता अफवाहें फैला रहे हैं. प्रदेश की जनता सभी पार्टियों को देख चुकी है. हमारा गठबंधन सत्ता की ओर बढ़ रहा है. किसान हितैषी सोच को मेरा समर्थन है.”
रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापसी को लेकर क्या बोले गोपाल कांडा?
बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापसी और समर्थन की बात को लेकर भी हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”रोहताश जांगड़ा के समर्थन या नामांकन वापसी को लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है. इनेलो किसान हितैषी पार्टी है. मेरी सोच किसान के समग्र विकास की है.”
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी का बीएसपी और हलोपा के साथ गठबंधन है और तीनों साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के नेता और सिरसा से दो बार विधायक रह चुके गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा क्षेत्र से अपना चौथा चुनाव लड़ने के लिए लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं, जबकि नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिसार में कुलदीप बिश्नोई और विधायक बेटे भव्य का भारी विरोध, आदमपुर सीट पर करने गए थे प्रचार