Haryana Assembly Election 2024 Congress Former Minister Sampat Singh Withdrew His Nomination
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री संपत सिंह ने नामांकन वापस लिया है. नलवा हल्के से टिकट कटने के बाद संपत सिंह और उनके बेटे गौरव संपत ने नामांकन दाखिल किया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने संपत सिंह को मना लिया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके आवास पर पहुंचेंगे.
नलवा सीट पर इस बार कांग्रेस ने अनील मान को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने नलवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था. हालांकि अब उनके नामांकन वापस लेने के बाद माना जा रहा है कि वो मान गए हैं.
16 सितंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
कांग्रेस में प्रत्याशियों की आधिकारिक तौर पर घोषणा होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस के कई नेताओं ने बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार (16) सितंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख थी.