Fashion

Haryana Assembly Election 2024 BJP INLD JJP Leaders Join congress Krishan Kamboj Bhupinder Singh Hooda


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले प्रदेश में दल-बदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जेजेपी और इनेलो समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. 

इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
कृष्ण कंबोज (पूर्व विधायक, रानियां), मोहित ग्रोवर (पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी, गुरुग्राम), विकास यादव (रिटायर्ड आईएएस), राजेश कोना (पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, पंचकुला), अजय भड़ाना (पूर्व हलका अध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), राहुल भड़ाना (खेल प्रकोष्ठ, हलका अध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), उदयवीर भड़ाना (हलका उपाध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), रविंद्र चौहान (हलका उपाध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), डॉ. हरिराम सैनी (हलका प्रधान इनेलो, पानीपत ग्रामीण), ममता (पूर्व महासचिव, जेजेपी) सहित इन नेताओं के समर्थक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि दिल्ली निवास पर अनेक नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों व कार्यशैली में आस्था व्यक्त कर पार्टी का दामन थामा. इस दौरान प्रमुख रूप से रानियां (सिरसा) से पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, मोहित ग्रोवर, 2019 विधानसभा चुनाव में गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी (48638 वोट प्राप्त किये), रिटायर्ड IAS विकास यादव, राजेश कोना, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, पंचकुला, आदि अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की यात्रा भी जारी 
वहीं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का दौर भी जारी है. यात्रा के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा में जा रहे हैं. शनिवार को हुड्डा की पदयात्रा बड़खल विधानसभा में पहुंची. इसके अलावा सिरसा सांसद कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा भी जारी है. हांसी विधानसभा में पहुंची. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें: ‘CM केजरीवाल शेर हैं और वो पीएम मोदी के सामने…’, हरियाणा चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल का हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *