Haryana Assembly Election 2024 BJP Candidate Anil Vij Faces Oppose From Farmers in Ambala Cantt | हरियाणा में किसानों ने किया अनिल विज का विरोध, बोले
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच अंबाला कैंट में प्रचार अभियान के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक वो अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर पहुंचे थे, जहां किसानों ने उनका जबरदस्त विरोध किया.
बताया जा रहा है कि किसानों ने बीजेपी उम्मीदवार का विरोध करते हुए सवाल किया कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर उन्होंने किसानों पर गोलियां क्यों चलवाई? जानकारी के मुताबिक ये विरोध भारतीय किसान यूनियन, शहीद भगत सिंह द्वारा किया गया है.
अनिल विज ने सीएम पद की दावेदारी की
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले रविवार (15 सितंबर) को अनिल विज ने अपने एक बयान से प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा करते हुए बीजेपी के लिए थोड़ी असहजता खड़ी कर दी. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात कही. उन्होंने अंबाला में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं. मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं.”
सीएम बना तो हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा- विज
उन्होंने कहा, ”मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है. इस लिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा. वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है.
अनिल विज ने ये भी कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा. बता दें कि अनिल विज हरियाणा के अंबाला से 6 बार से विधायक हैं. इस बार वह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा वह हरियाणा सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
‘हरियाणा चुनाव में बीजेपी की हालत…’, चौधरी बीरेंद्र सिंह ने केजरीवाल को लेकर भी कह दी बड़ी बात