Haryana Assembly Election 2024 Bhupinder Singh Hooda Promises For Tosham Seat congress candidate anirudh chaudhary
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को तोशाम से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अनिरुद्ध चौधरी को विजयी बनाने की अपील की. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बन रही है. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने हमेशा तोशाम को सरकार का हिस्सा बनाया, साझीदार बनाया. अब कांग्रेस की सरकार बन रही है तो मौका है अनिरुद्ध चौधरी को विधायक बनाकर सरकार में साझेदारी करा लो.
इस तरह उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस की सरकार बनने पर अनिरुद्ध चौधरी को मंत्री बनाने की भी बात कह दी. तोशाम सीट पर कांग्रेस अनिरुद्ध चौधरी का अपनी चचेरी बहन श्रुति चौधरी से मुकाबला है. तोशाम से पूर्व विधायक किरण चौधरी अब बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सदस्य बन चुकी हैं. ऐसे में बीजेपी ने श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है. पूर्व किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग भी अनिरुद्ध चौधरी की जनसभा में शामिल हुए. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अनिरुद्ध चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
मेरे कहने से अनिरुद्ध चौधरी को भारी बहुमत देकर तोशाम से जिताकर भेज दो, आपके कहने से मैं प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना दूंगा। pic.twitter.com/lBuWoinDp9
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 2, 2024
[/tw]
नलवा में भी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट
वहीं नलवा विधानसभा सीट पर भी पूर्व सीएम हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे. अनिल मान के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए हुड्डा ने बीजेपी पर भी हमला बोला. वहीं उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. पहले भी हमने हजारों कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में फैसला लेंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल रोजगार निगम के तहत ठेके पर लगे कर्मियों और कच्चे कर्मचारियों को ठोस नीति बना समायोजित कर पक्का किया जाएगा.
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हांसी में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी यहां कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़ के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हांसी को जिला बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: लाडवा में CM नायब सैनी के रोड शो में शामिल हुईं हेमा मालिनी, लोगों से की ये अपील