Haryana Assembly Election 2024 Bhupinder Hooda statement on Congress CM face in Sirsa
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे हैं. जहां बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार नायब सिंह सैनी को बनाया है, वहीं कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सिरसा में भूपेंद्र हुड्डा ने एएनाई से बातचीत में कहा, “विधायक जिसको चुनेगें वह मुख्यमंत्री होगा और हाईकमान तय करेगा.” उन्होंने ये भी दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. उन्होंने ये भी नारा दिया कि न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर.
#WATCH | Sirsa: | Haryana elections | Haryana LoP & former CM Bhupinder Singh Hooda says, “We are getting a lot of support and the public has made up their mind to form the Congress government in Haryana with a thumping majority…”
On CM’s face for Haryana, he says, “The… pic.twitter.com/HDKQ4gHJWr
— ANI (@ANI) September 22, 2024