Haryana Assembly Election 2024 Amit Shah said bjp will contest alone not alliance with any party
Haryana Assembly Election 2024 Latest News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (29 जून 2024) को कहा कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी.
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पार्टी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा की सत्ता को फिर से हासिल करेगी. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में अमित शाह ने कहा कि भाजपा अगला विधानसभा चुनाव सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी और वह ही अगले मुख्यमंत्री भी होंगे.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल
हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भाजपा राज्य में होने वाले चुनावों के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
‘बीजेपी को हरियाणा में किसी की बैसाखी की जरूरत नहीं’
सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि बैठक में शाह ने कहा कि पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. हालांकि मीडिया को इस बैठक को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई थी. सूत्रों के अनुसार, बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
‘कार्यकर्ता घर-घर जाकर करें मतदाताओं से अपील’
सूत्रों के अनुसार, शाह ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से अपील करनी होगी. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी छह दशक के बाद लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का आधार पार्टी के सिद्धांत, कार्यकर्ताओं की मेहनत और भाजपा सरकार की ओर से किए गए जनकल्याणकारी कार्य हैं.
‘बीजेपी के शासन में कोई पक्षपात नहीं’
अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता ‘कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार’ में लिप्त रहे हैं. शाह ने कहा कि पहले हरियाणा में एक सरकार एक जिले के लिए काम करती थी, दूसरी सरकार दूसरे जिले के लिए, लेकिन भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में पूरे हरियाणा में एक ही काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में कोई क्षेत्रीय पक्षपात नहीं है.
ये भी पढ़ें
“क्या मैच था! क्या कैच था”, T20 वर्ल्ड कप जीतने पर एस जयशंकर ने टीम इंडिया को इस अंदाज में दी बधाई