Fashion

Haryana an auto driver has been beaten to death by a car driver in faridabad ann


Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक बार फिर रोडरेज (Road Rage) का ममला सामने आया है. जिसमें एक कार सवार ने ऑटो चालक को इतना मारा कि उसकी जान चली गई. मृतक तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरीदाबाद अपना ऑटो लेकर पैसे कमाने आया था लेकिन उसे क्या पता था कि वह पैसे कमाने नहीं बल्कि मौत के मुंह के जा रहा है जहां से वह कभी वापस नहीं आएगा. 

फरीदाबाद के नगला चौक पर गुरुवार देर शाम एक ऑटो और कार की हल्की सी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार सवार ने ऑटो चालक को बुरी तरह से पिटा और उसका ऑटो भी लेकर भाग गया. वहां मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

मृतक की बहन ने पुलिस को दी शिकायत
फरीदाबाद के मुजेसर थाने के SHO दर्पण सिंह ने बताया कि मृतक की बहन नीरज देवी जो कि नंगला एनक्लेव में रहती है. उसने पुलिस को शिकायत दी. उसने बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय बंटी जो तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरीदाबाद ऑटो चलाकर पैसे कमाने आया था. वह जब देर शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश करने नंगला चौक के पास गई तो वहां खड़े ऑटो चालक ने बताया कि बंटी का ऑटो एक कार से हल्का सा टच हो गया था तो कार चालक ने उतर कर उसे बहुत मारा और उसका ऑटो लेकर भाग गया.

बोल-सुन नहीं सकती मृतक की पत्नी
झगड़े के बाद उसको अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी बहन नीरज देवी ने बताया कि बंटी के तीन बच्चे हैं उसकी बीवी ना बोल सकती है ना सुन सकती है. अब उनके घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है. इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक का पता लगा लिया है. 

फरीदाबाद के मुजेसर थाने के SHO दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक जिसने झगड़ा किया था वह 24 वर्षीय युवक है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और उसकी कार को भी जल्द बरामद कर लेगी. SHO दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (राजेश यादव की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें- हरियाणा के मंत्री बनवारी लाल का तंज, ‘हुड्डा के शासन में बंद हुई थी ओल्ड पेंशन स्कीम’
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *