Haryana AAP Candidates List Congress Deepender Hooda reaction on Alliance with Aam Aadmi Party
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद आप और कांग्रेस के गठबंधन पर लग रहीं तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया है क्योंकि आप ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जहां कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं. वहीं अब दोनों के बीच अलायंस को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान भी सामने आया है.
हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “हमारी लिस्ट भी जारी हो गई है. मुद्दा बीजेपी सरकार के 10 साल के कुशासन का है. 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है. आज हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 है, अपराध में हरियाणा नंबर 1 है.
#WATCH | On the question of AAP-Congress alliance in Haryana, Congress MP Deepender Hooda says, “Even our list has been released…The issue is of 10 years of misgovernance by the BJP government. In 10 years, the BJP has derailed the state of Haryana from the track of progress… pic.twitter.com/RIUMwruTEH
— ANI (@ANI) September 9, 2024
उन्होंने आगे कहा, “आज हरियाणा नशे में पंजाब से भी आगे निकल गया है. हालात ये हैं कि हर वर्ग का अपमान करने में हरियाणा देश में नंबर 1 है. हमें पूरा विश्वास है कि बादली विधानसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी कुलदीप वत्स भारी बहुमत से जीतेंगे. बादली की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें हरियाणा में बदलाव लाना है.”
ये भी पढ़ें
हरियाणा AAP की पहली लिस्ट पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, किस पर साधा निशाना?