Fashion

Haridwar News Naga Ascetics Group Of Left Ayodhya Ramlala Consecration With Water Of Holy Rivers Ann


Haridwar News: अयोध्या में श्री रामलला के अभिषेक के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का जत्था उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के पवित्र जल तथा हरिद्वार से पतित पावनी मां गंगा के जल कलशों के साथ हर की पैड़ी पर मां गंगा तथा दक्ष प्रजापति पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अयोध्या के लिए रवाना हो गया. 

आज सुबह जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष के साथ नागा संन्यासी श्री आनंद भैरव व हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना कर अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी, मुख्य पुजारी श्रीमंहत सुरेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर की पैड़ी पहुंचा, जहां मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक कर पवित्र गंगाजल से कलश भरा. इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त तीर्थों से लाये जल से पूरित कलश का भी पूजन किया गया. यहां से पवित्र कलशों को लेकर नागा सन्यासी दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंचे तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की.

प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना
प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरी गिरी महाराज ने बताया जूना अखाड़े ने अयोध्या में गत 5 अगस्त 2020 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ-साथ जूना अखाड़े के अयोध्या स्थित दत्त अखाड़े में भी राम मंदिर की स्थापना का संकल्प लेते हुए भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया था. यह भूमि पूजन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, योग ऋषि बाबा रामदेव तथा परमहंस युग पुरुष परमानंद महाराज द्वारा किया गया था. 

2 जनवरी से हो रहे हैं धार्मिक आयोजन
उन्होंने कहा आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दत्तात्रेय अखाड़े में श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए गत 2 जनवरी से विभिन्न धार्मिक समारोह का आयोजन प्रारंभ कर दिए गए हैं जिसमें शिव महा पुराण, भागवत पुराण, सुंदरकांड, दुर्गा सप्तशती व कई अन्य धार्मिक समारोह 22 जनवरी 2024 तक लगातार चलते रहेंगे.

जल से पूरित कलश का पूजन
जल से पूरित कलश का पूजन

पवित्र नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक 
जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव महंत महेश पुरी ने बताया श्रीमंहत हरि गिरि महाराज के निर्देश पर इस बार उत्तराखंड के पवित्र छड़ी यात्रा के दौरान सभी तीर्थ और पवित्र नदियों का जल श्रीराम लला के अभिषेक के लिए लाया गया है. उत्तराखंड की पवित्र नदियों यमुनोत्री, गंगोत्री ,अलकनंदा, मंदाकिनी, सरयू, गोमती ,शारदा, भागीरथी, राम गंगा, काली गंगा, धौली गंगा, त्रिजुगी नारायण आदि के पवित्र जल तथा हरिद्वार से मां गंगा के जल से पूरित पावन कलश अयोध्या के लिए आज शुक्रवार को नागा संन्यासियों का दल लेकर रवाना हो गए हैं.

पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना
पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना

अयोध्या के लिए रवाना हुआ संन्यासियों का जत्था 
श्री महंत हरी गिरी महाराज ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठ मंदिरों को फूलों में व दीपों से सजाने, विशेष पूजा अर्चना करने तथा विभिन्न धार्मिक समारोह आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इन स्थानों पर लंगर भी आयोजित किया जा रहे हैं .अयोध्या रवाना हुए नागा संन्यासियों के जत्थे में श्रीमंहत केदार पुरी, श्रीमंहत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत मनोज गिरी, थानापति महंत महाकाल गिरि, महंत हीरा भारती, महंत भीष्म पुरी, महंत राजगीरी, महंत शिवनारायण गिरि, महंत रतन  गिरी, महंत मुन्ना गिरी, महंत अरविंदानंद गिरि ,महंत गंगा गिरि महंत रतन गिरी, महंत विक्रम गिरी, महंत शिवरात्रि गिरी तथा महंत रामानंद गिरी सहित कई अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, बेरोजगारों को ऐसे जाल में फंसाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *