Fashion

Haridwar News Devotees took a dip of faith in Har Ki Pauri on the occasion of Ganga Dussehra ann


Haridwar News: गंगा दशहरा स्नान पर्व के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी में स्नान किया. मान्यता है कि आज के दिन ही गंगा धरती पर हरिद्वार के ब्रह्मकुंड में आईं थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसलिए हर की पौड़ी में आज के दिन ब्रह्म कुंड में स्नान का महत्व माना जाता है.  वही पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 3 सुपर ज़ोन,  10जोन और 26सेक्टर में विभाजित किया है.

मान्यता है कि राजा सगर के पुत्रों के उद्धार करने के लिए राजा भागीरथ हजारों साल तपस्या करके गंगा को स्वर्ग लोक से धरती पर लाये थे. आज के दिन ही भागीरथ के प्रयास से गंगा शिव की जटाओं से होती हुई जब धरती पर आई और वह ब्रह्मकुंड पर पहुंची थी. इसलिए माना जाता है कि गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे.

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आधी रात श्रद्धालुओं का जत्था गंगा स्नान करने के लिए पहुंचने लगा. लोगो ने हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में डुबकी लगानी शुरू कर दी थी. गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है. गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. साथ ही दान  पुण्य  करने से परिवार सुख शांति प्राप्ति होती है.

वही पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 3 सुपर ज़ोन, 10 जोन और 26 सेक्टर में विभाजित किया गया भारी पुलिस बल लगाया गया है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए यातायात प्लान भी लागू किया जाएगा. वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि देर रात से अब तक  9 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने घर को लौट चुके हैं. यह गंगा स्नान शाम तक इसी प्रकार जारी रहेगा. हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु लगातार गंगा स्नान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UP Politics: संघ प्रमुख मोहन भागवत से कब मुलाकात करेंगे सीएम योगी? RSS प्रमुख से अब तक नहीं मिले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *