Fashion

Haridwar Dev Deepawali Celebrated Ahead Of Kartik Purnima At Har Ki Pauri ANN


Uttarakhand News: कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरिद्वार (Haridwar) में धूमधाम से देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई गई. हर की पौड़ी हजारों दीपों से जगमग हो उठी.  श्री गंगा सभा की तरफ से दीपदान का आयोजन किया गया था. दीपक की रोशनी के बीच आतिशबाजी से आसमान भी सतरंगी हो उठा. कार्यक्रम में साधु संत और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही. श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 21 हजार दीप जलाकर मां गंगा से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने की कामना की गई.

मां गंगा से सुरंग में फंसे मजदूरों की कामना

बता दें कि दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों के साथ परिजनों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. 15 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देव दीपावली के मौके पर मां गंगा से सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए कामना की गई. हर की पैड़ी पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया. दीपक की रोशनी में हर की पौड़ी का नजारा देखने लायक था. 

हर की पौड़ी में जलाए गए 21 हजार दीपक

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कार्यक्रम में शामिल तीर्थ पुरोहितों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भी शिरकत रही. मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है और दीप प्रज्वलित करने से घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है. पुराणों के अनुसार देव दीपावली पर भगवान विष्णु को बलीराजा से मुक्ति मिली थी. मुक्ति के बाद सारे देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली मनाई जाती है. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply

UP Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ फोटो वायरल होने पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *