Haridwar Blast Case Police exposure Made Crackers on Godam ann
Haridwar Blast: हरिद्वार के धनपुरा में हुए धमाके की कहानी में अब आया है चौंकाने वाला मोड़ आ गया है, जो धमाका पहले थिनर के ड्रम फटने का बताया जा रहा था, वो असल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खेल निकला. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खुलासा किया कि गोदाम की आड़ में पटाखे बनाने का काम चल रहा था, वहीं से यह धमाका हुआ. धनपुरा के कबाड़ी गोदाम में हुए इस तेज धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बताया है कि गोदाम में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.
इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि धमाके की वजह थिनर नहीं, बल्कि गोदाम में चल रहा अवैध पटाखा निर्माण था. इस पर FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में आगे की जांच जारी है. घटना के बाद कई लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी फिलहाल फरार है.
इस हादसे में कई लोग हुए घायल
बताते चलें कि हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के धनपुरा इलाके में सोमवार (14 अप्रैल 2025) की दोपहर एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि यह धमाका गोदाम रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है. हादसे के वक्त गोदाम में काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस धमाके से गोदाम के भीतर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया और गोदाम की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: अंबेडकर की 134वीं जयंती पर दलित समाज हुआ एकजुट, रामजीलाल सुमन को लेकर कही बात