Hardoi Crime News fighting between two communities Dozens of people injured ann
Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई. मारपीट की दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया. जिनकी गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पूरा मामला बेनी गंज थाना क्षेत्र से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणमल निवासी सूरज मिश्रा अपनी बाइक से घर जा रहा था. तभी रास्ते में नाली से उसने बाइक निकाली. जिससे कीचड़ उछलकर फैजल के ऊपर पड़ गया. इसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया. जिनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. दो समुदायों के विवाद को देखकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
वहीं बेनीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणमल में दो समुदाय के लोगों में हुई मारपीट की घटना को लेकर एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कल्याणमल में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें ईंट-पत्थर चलने से एक दर्जन लोग घायल हुए है. जिनको इलाज के लिए सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: DIG वाराणसी ने अधिकारियों से कहा- ‘लोगों के मन में नए कानूनों को लेकर किसी तरह की गलतफहमी न हो’