Fashion

Hardoi Crime: बीजेपी नेता की पत्नी और मां से ठगी, शनि के प्रकोप का दिखाया डर, नकदी और जेवर किए पार



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Crime News: </strong>हरदोई जिले में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की पत्नी और मां से टप्पेबाजी की वारदात हुई है. दो टप्पेबाज सम्मोहित कर नकदी, सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन ले उड़े. सबसे व्यस्ततम चौराहे पर टप्पेबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर सीओ सिटी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही. बीजेपी नेता मुकुल सिंह कोतवाली इलाके के मंगली पुरवा में रहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी नेता की पत्नी और मां के साथ टप्पेबाजी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पत्नी भूमिका सिंह सास पूर्णिमा सिंह के साथ किसी काम से सिनेमा चौराहे पर आई हुई थीं. सास-बहू के पास दो युवक पहुंचे. उन्होंने पूर्णिमा सिंह को सम्मोहित कर पोते पर शनि का साया होने की बात कही. शनि का साया दूर करने के नाम पर टप्पेबाज पर्स, सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पर्स में 20 रुपए नकद थे. टप्पेबाजी की घटना की जानकारी बीजेपी नेता की पत्नी ने परिजनों को दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शनि का साया होने की बात कह किया सम्मोहित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">परिजन पुलिस और सीओ सिटी अंकित मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे. शहर में दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दो टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया है. टप्पेबाजी की घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिनदहाड़े और शहर के सबसे व्यस्त रास्ते पर टप्पेबाजों ने सम्मोहित कर वारदात को अंजाम दिया. नकदी, सोने की चेन और अंगूठी लेकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस अज्ञात बदमाशों की धर पकड़ में जुटी हुई है. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा किया जा रहा है. फुटेज मिलने के बाद पुलिस बदमाशों को चिह्नित करेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP Cvoter Survey: ‘क्या बीजेपी के पास EVM हैक करने का जुगाड़ है’, एबीपी सी वोटर के सर्वे पर बोले सपा विधायक" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/abp-cvoter-survey-sp-mla-shahid-manzoor-reaction-on-lok-sabha-election-opinion-poll-2024-ann-2570278" target="_self">ABP Cvoter Survey: ‘क्या बीजेपी के पास EVM हैक करने का जुगाड़ है’, एबीपी सी वोटर के सर्वे पर बोले सपा विधायक</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *