Harbilas Rajju Majra BSP Leader Shot Dead in Haryana
अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा से विधायक प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या कर दी गई. शुक्रवार (24 जनवरी) की देर शाम नारायणगढ़ में बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इसके बाद हरबिलास को गंभीर घायल अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद रज्जू माजरा की मौत हो गई है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरबिलास और उनके दो दोस्त पुनीत डांग और गुगाल पंडित गाड़ी में बैठे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया. इसमें तीनों घायल हो गए. घायलों को नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमएस चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या लोग जमा हो गए.
IIT वाले बाबा अभय सिंह ने बदला लुक, क्लीन शेव के बाद पहचानना हुआ मुश्किल!