Hapur Young man killed for Rs 4500 friend throat slit for asking borrowed money ann
Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते दिनों एक अज्ञात युवक गर्दन कटा हुए शव मिला था. इस मामले में हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुटी थी. अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने मृतक की महज 45 सौ रुपये के लिए हत्या कर दी थी.
हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान देवराज उर्फ भूपेंद्र के रुप में हुई जबकि मृतक की पहचान सलमान के रुप में हुई थी. मृतक सलमान और आरोपी देवराज उर्फ भूपेंद्र साप्ताहिक बाजारों में अलग- अलग दुकान लगाते थे.
क्या है मामला?
आरोपी देवराज उर्फ भूपेंद्र ने मृतक सलमान से 4500 रुपये की रकम उधार ली थी. जिसको वह चुका नहीं पा रहा था. सलमान के बार उधार के पैसे मांगने से वह अपमानित महसूस कर रहा था. घटना वाले दिन भी मृतक सलमान और आरोपी देवराज उर्फ भूपेंद्र सप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे थे .
इसी दौरान सलमान ने देवराज से अपने उधार के पैसे मांगे. इस बात से देवराज उर्फ भूपेंद्र इतना नाराज हो गया कि उसने लोहे की पाइप से सलमान के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गया. सलमान के गिरने के बाद आरोपी ने छूरा निकालकर उसका गला रेत दिया और उसे खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
खेत में गर्दन कटा शव मिलने की सूचना मिलती ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई. जांच में मृतक की पहचान हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले के रहने वाले सलमान के रूप में हुई.
4500 रुपये के लिए कत्ल
पुलिस ने मामले में सर्विलांस की मदद से जांच पड़ताल की तो आरोपी देवराज उर्फ भूपेंद्र को डिटेक्ट किया, जो की मूल रूप से शाहदरा का रहने वाला है. वह वर्तमान में हापुड़ में ही वैशाली कॉलोनी मोहल्ले में किराए पर रहता है. जिसने महज 4500 रुपये की छोटी सी रकम के लिए बेरहमी से हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक देवराज उर्फ भूपेंद्र से घटना में इस्तेमाल चाकू और लोहे के पाइप समेत अभियुक्त की रक्त रंजित जैकेट भी बरामद की है.
हापुड़ सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर को थाना नगर क्षेत्र की नागोला चौकी के पास एक खेत में शव मिला था. शव की शिनाख्त के बाद शक और सर्विलांस के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया गया. इसके बाद अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा अभियुक्त, मृतक के साथ ही साप्ताहिक बाजार में ठेला लगाने का काम करता था. मृतक से अभियुक्त ने कमेटी के पैसे देने के लिए 4500 रुपये उधार लिए थे. उन्होंने बताया कि मृतक के जरिये बार-बार उधार के पैसे मांगने से आरोपी खुद अपमानित महसूस करता था.
हापुड़ सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 तारीख को दोनों एक ही ठेले पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सलमान ने देवराज से अपने पैसे मांगे तो उसने पीछे से लोहे की रोड से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर पास के खेत में गिर गया. इसके बाद अभियुक्त ने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या के दी.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: नोएडा में किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा विधायक, पुलिस ने रोका, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात