Fashion

Hapur Tilak Removed From Forehead Of Students In School Rakhi From Their Hand Thrown In Dustbin ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो शिक्षिकाओं पर छात्रों के माथे से टीका मिटवाने का आरोप लगा है. आरोप है कि छात्रों की कलाई पर बंधी राखियां भी खुलवाकर कूड़ेदान में डलवा दी गई. मामला ततारपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. घटना के बाद परिजन भड़क गए. उन्होंने स्कूल में जमकर बवाल काटा. मामले की गंभीरता देख बेसिक शिक्षा अधिकारी और एसडीएम स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल की टीचर और बच्चों से पूछताछ की. अभिभावकों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

माथे से जबरन टीका मिटवाने का आरोप

सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावकों ने बच्चों की राखी, कलावा उतरवाकर कूड़ेदान में फेंकने और टीका मिटवाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अभिभावकों ने पुलिस को आरोपी दो शिक्षिकाओं के खिलाफ तहरीर भी दी. सडीएम सदर सुनीता सिंह और सीओ अशोक सिसोदिया ने स्कूल की प्रिंसिपल से वार्ता की. स्कूल के छात्रों ने बताया कि दो शिक्षिकाओं ने हाथ की राखी और कलावे को उतरवाकर कूड़ेदान में फेंकने के लिए कहा.

परिजनों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल

इंकार करने पर जबरदस्ती राखी और कलावे को उतारकर कूड़ेदान में फेंक दिया. विवाद बढ़ने के बाद स्कूल मैनेजर विजय राव की सफाई आई है. उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी धर्म के छात्रों का सम्मान किया जाता है. अभिभावकों के आरोप पर उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं का व्यक्तिगत मामला हो सकता है. घटना का स्कूल से कोई लेना देना नहीं है. आरोपी शिक्षिकाओं को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिली थी कि हाथों से कलावे और राखियां हटवाए गए हैं. टीचरों और बच्चों के बयान लिए गए हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Watch: यूपी में महिला टीचर का डांस वीडियो वायरल, स्कूल के क्लास रूम में बनाती थी रील, अब हुआ ये एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *