Hapur murder case revealed by accused son says father murdered mother putting pillow on face ann
Hapur Murder Case: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी 27 वर्षीय विवाहित महिला रुखसार की गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के पति शाहनवाज ने अपने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने मृतका रुखसार के शव को हापुड़ के पिलखुआ स्थित कब्रिस्तान में उसको दफना दिया था.
मृतक महिला के 5 साल के बच्चे उजेर ने अपनी नानी के सामने मां की हत्या का राज खोल दिया, जिसके बाद परिजनों ने हत्यारे पति शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल मजिस्ट्रेट लवी त्रिपाठी की मौजूदगी में कब्रिस्तान से मृतका के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पत्नी को शादी के बाद से ही मारता पीटता था पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रुखसार की शादी करीब 8 साल पहले गांव सलाई के रहने वाले शाहनवाज नाम के युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए, जिनमें एक बड़ी बेटी अलीशा उम्र लगभग 7 वर्ष और एक पुत्र उजैर उर्फ बल्लू उम्र लगभग 5 वर्ष है. मृतक के भाई इमरान की तरफ से गाजियाबाद के मसूरी थाने में मामले की लिखित शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. अपनी शिकायत में उसने लिखा कि शादी के बाद से ही शाहनवाज उनकी बहन को मारता पीटता था. वो 8 महीने तक अपने मायके में रही और आपसी समझौते के बाद वह अपने सुसराल में पति के साथ रहने लगी थी.
पांच साल के बेटे ने खोला हत्यारे पिता का राज
बीती 19 अगस्त 2024 की रात पति शाहनवाज ने अपनी पत्नी रुखसार की हत्या कर दी. शाहनवाज ने हमें बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है, जिसके बाद रुखसार का कब्रिस्तान में दफन भी कर दिया गया. वहीं महिला के मौत के 3 दिन बाद उसके 5 वर्षीय बेटे उजैर उर्फ बल्लू ने बताया कि उसकी अम्मी (रुखसार) को पापा ने रात को पीटा था. अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गए थे, जिससे उनकी मौत हुई. जिसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद मसूरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
5 वर्ष के मासूम बच्चे उजेर ने बताया, “अम्मी की मुंह पर तकिया रख कर अब्बू मार रहे थे. अम्मी की लात लगने से मेरी आंखे खुल गई. अब्बू ने कहा किसी को बताना मत फिर मम्मी की आंखे बंद हो गई और पैर भी रुक गए.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी, AI टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ प्रयोग