Hapur a Son beat his Mother She lost her eyesight UP Police Searching Accused ANN
Hapur News: नमकीन के पैकेटों में 2000 करोड़ की कोकीन को पकड़ने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कोकीन तस्करी के मामले में हापुड़ के अखलाक को गिरफ्तार किया था. अखलाक जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गद्दापाड़ा में रहता था, अखलाक का व्यवहार अपने माता-पिता और भाई से भी सही नहीं था. अखलाक न सिर्फ अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था, बल्कि भाई से भी लड़ाई झगड़ा करता था. अखलाक ने दो शादियां की और दोनों ही पत्नियों को तलाक दे दिया.
हापुड़ के गद्दापाड़ा में रहने वाली अखलाक की मां ने बताया कि अखलाक ने उनसे लड़ाई झगड़ा करके करीब 16 लाख रुपये लिये थे. वह आए दिन मकान को नाम कराने के लिए अपनी पत्नी के कहने पर मारपीट करता था. अखलाक की पिटाई से वह इतना रोईं कि उनकी आंखों की रोशनी तक चली गई है.
अखलाक के छोटे भाई शमशाद ने बताया कि अखलाक का पूरे घर के लोगों के प्रति नफरत वाला व्यवहार था. अखलाक मां-बाप के साथ मारपीट करता था और उससे भी झगड़ा करता था. दिल्ली पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया, तब उन्हें पता चला. पिछले दो सालों से उसका और अखलाक का कोई लेना-देना नहीं है.
भाई शमशाद ने कहा कि अखलाक सबसे से मारपीट करता था और उन पर अटैक करता था. अखलाक की पत्नी है और तीन बच्चे हैं, लेकिन वह भी अलग हैं. शमशाद ने बताया कि सिकंदरगेट पर उनका मेडिकल स्टोर है और मेडिकल स्टोर को कब्जा करने के लिए वह आए दिन विवाद करता रहता था. जिसकी वजह से उसने मेडिकल स्टोर पर आना छोड़ दिया.
अखलाक के पड़ोस में रहने वाले चांद मोहम्मद ने बताया कि अखलाक जब हापुड़ में रहता था, तब वह फोन पर भी ज्यादा समय देता था. हर टाइम फोन पर ही बात करता हुआ दिखाई देता था. ऐसे में कोकीन की तस्करी में वह पकड़ा गया है, इसकी जानकारी उन्हें खबरों के माध्यम से हुई है. वहीं अखलाक को लेकर हापुड़ पुलिस और एलआईयू भी सक्रिय हो गई है. अखलाक से जुड़ी हर तरह की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
CM योगी आदित्यनाथ की मां की तबियत बिगड़ी, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती