Fashion

Hapur 40 People Fell Ill After Eating Food During Mahashivratri Fast In Garhmukteshwar ANN


UP News: हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में महाशिवरात्रि पर व्रत का खाना खाने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गए. लोगों ने दस्त, सिर चकराने और उल्टी की शिकायत की. एक के बाद एक महिला, पुरूष और बच्चे बीमार पड़ते गए. देखते-देखते एंबुलेंस से सीएचसी में आने वाले मरीजों की संख्या करीब 40 हो गई. मरीजों के अचानक बड़ी संख्या में पहुंचने से हड़कंप मच गया.

डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का फौरन इलाज शुरू किया. स्वस्थ होने के बाद 19 मरीजों को घर भेज दिया गया. 21 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि सभी मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.  डॉक्टरों ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना बताया है.

महाशिवरात्रि पर व्रत का खाना खाने दर्जनों बीमार

सतीश शर्मा के परिवारीजनों ने महाशिवरात्रि का व्रत रखा था. उन्होंने कूट्टू के आटे की पूरी और पकौड़ी से व्रत तोड़ा. आटे को पड़ोसी दुकानदार से खरीदा गया था. व्रत का खाना खाने के तुरंत बाद पांचों लोगों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. पांचों लोग इलाज कराने अस्पताल में पहुंचे. तीमारदारों ने बताया कि पड़ोसी की दुकान से कूट्टू का आटा खरीदा था. गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में तैनात डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि एंबुलेंसों के माध्यम से करीब 40 मरीज आए थे.

फूड प्वाइजनिंग पीड़ित इलाज कराने पहुंचे CHC

डॉक्टरों की टीम ने फौरन इलाज करना शुरू कर दिया. करीब 19 मरीजों को हालत में सुधार के बाद घर भेज दिया गया. 21 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे. कूट्टू का आटा खाने से उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत हुई थी. अब सभी मरीजों की हालत में सुधार है.

बता दें कि हापुड़ जिले में खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण मिलावटखोरों की चांदी है. अधिक मुनाफा के लिए मिलावटखोर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. यही वजह है कि आये दिन हापुड़ जिले से फूड प्वाइजनिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. फूड प्वाइजनिंग की खबरों के बावजूद खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों पर एक्शन नहीं लेती है. 

Basti News: ‘योजनाओं का लाभ लेकर 25 फीसदी आबादी…’, बेरोजगारी पर बोले केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *