Happy Republic Day 2025 Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Governor Haribhau Bagade hoisted Flag in Udaipur
Happy Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस में तिरंगा फहराकर आज के उत्सव की शुरुआत की. इस बार उदयपुर 10 साल के अंतराल के बाद प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह की मेजबानी कर रहा है. राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी की.
इसके बाद लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा. आर्मी, सेंट्रल बैण्ड और दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैंडवादन किया जाएगा. इसके बाद छह विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.
आज 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उदयपुर सर्किट हाउस पर ध्वजारोहण कर भारत की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे का अभिवादन किया।
तत्पश्चात, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें आदरपूर्वक नमन किया।
जय हिंद! pic.twitter.com/KwSCiLmb3v
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 26, 2025
बता दें राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दस साल बाद इस बार फिर से उदयपुर में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे.
जयपुर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने फहराया तिरंगा
वहीं जयपुर के बड़ी चौपड़ पर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद दीया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ठसंविधान पर हम सभी को गर्व है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें हमारा योगदान भी बराबर का है. मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं. एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएं. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
#WATCH जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “…संविधान पर हम सभी को गर्व है… जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें हमारा योगदान भी बराबर का है। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं। एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य… pic.twitter.com/Lh1OdZfMBz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर विपक्ष ने भी जयपुर में समारोह में हिस्सा लिया. यहां जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने झंड़ा फहराया. डोटासरा ने कहा, “बाबा साहब ने संविधान लिख अधिकार और कर्तव्य दिए। कांग्रेस नेताओं ने आजादी के लिए प्राण दिए.”
ये भी पढ़ें- राजस्थान में खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना को मुख्यमंत्री ने दी अनुमति, देखिये पूरी डिटेल