Fashion

Hamirpur Wife Cut Private Part Of Husband By Chewing Condition Critical ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से परेशान पत्नी ने पति को भयानक सजा दी. प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटकर पत्नी ने पति को लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद घायल पति को  गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है. परिजनों के मुताबिक खाना खाकर 27 वर्षीय राजू निषाद रात को कमरे में सोने चला गया. अप्राकृतिक यौन संबंध की मांग पर पत्नी भड़क उठी. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ.

पत्नी ने दातों से काटा प्राइवेट पार्ट

विरोध करने पर भी पति नहीं मान रहा था. गुस्से में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट दातों से काटकर लहूलुहान कर दिया. घायल अवस्था में पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. राजू निषाद को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में देखकर कानपुर रेफर कर दिया. घटना सदर कोतवाली के टिकरौली गांव की है. कोतवाली के इंचार्ज अनूप सिंह का कहना है कि पति पत्नी के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. प्राइवेट पार्ट के काटे जाने की सूचना नहीं है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पति जिंदगी भर सजा रखेगा याद

घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है. पत्नी ने बताया कि शराब के नशे में पति अप्राकृति यौन संबंध बनाता था. पत्नी पति की हरकतों से परेशान रहने लगी थी. विरोध करने पर भी पति हरकतों से बाज नहीं आता था. रात को पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. नाराज पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट दांत से चबा लिया. पति बुरी तरह लहूलुहान हो गया. पति की चीख पर परिजन मौके पर पहुंचे. खून से लथपथ राजू निषाद के परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल के डॉक्टर आरके प्रजापति ने बताया की युवक को गंभीर हालत में लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कानपुर रेफर कर दिया गया. 

Kaushambi News: कौशांबी में बोलेरो सवार बदमाशों ने सिपाही को कुचला, हुई मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *