‘HAL ने रूस को नहीं दी कोई टेक्नोलॉजी’, NYT की रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज, सूत्रों का दावा
MEA On NYT HAL Report: भारत ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया था कि एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रूस को हथियार आपूर्ति करने वाली एक ब्लैक लिस्ट में डाली गई एजेंसी को संवेदनशील तकनीक बेची है, जिसका सैन्य उपयोग हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट की आलोचना करते हुए इसे तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बताया. आरोप लगाया कि इसे राजनीतिक रूप से गढ़ा गया है और तथ्यों को भ्रमित करने की कोशिश की गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रकाशित एक रिपोर्ट देखी है. यह रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है. इसमें राजनीतिक बयानबाजी के लिए मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई है.”
‘ऐसी रिपोर्ट छापने से पहले बेसिक इन्वेस्टिगेशन करे न्यूयॉर्क टाइम्स’
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “रिपोर्ट में उल्लिखित भारतीय इकाई ने रणनीतिक व्यापार नियंत्रण और अंतिम उपयोगकर्ता प्रतिबद्धताओं पर अपने सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का ईमानदारी से पालन किया है. रणनीतिक व्यापार पर भारत का मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा इसकी कंपनियों की ओर से विदेशी वाणिज्यिक उपक्रमों को ध्यान में रखा गया है.” इसके साथ ही मंत्रालय ने “प्रसिद्ध मीडिया आउटलेट्स से अनुरोध किया कि वे ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले बुनियादी जांच-पड़ताल करें, जो इस मामले में नजरअंदाज कर दी गई.” हालांकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
जानें क्या है पूरा विवाद?
ये विवाद तब शुरू हुआ जब 28 मार्च, 2025 को न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट छापी और दावा किया कि ब्रिटिश एयरोस्पेस निर्माता एचआर स्मिथ ग्रुप ने एचएएल के जरिए रूस को तकनीकी उपकरणों की आपूर्ति की थी. इनमें ट्रांसमिटर्स, कॉकपिट उपकरण और अन्य संवेदनशील हिस्से शामिल थे. दावा किया गया कि इन उपकरणों को ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस को न बेचने के आदेश दिए थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एचएएल ने एचआर स्मिथ से मिले उपकरणों को रूस की एक ब्लैकलिस्टेड एजेंसी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को भेजा था.
ये भी पढ़ें: ‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, सुप्रीम कोर्ट की चुनावी रैली में एलन मस्क ने क्यों कही ये बात?