Hajj 2024 Saudi Diplomat says 68 Indians Among 645 Pilgrims who died in Mecca
Hajj Pilgrims Death In Mecca: मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मक्का में हज करने गए 645 तीर्थयात्रियों की भीषण गर्मी में मौत हो गई. इनमें 68 भारतीय भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी सऊदी अरब के राजनयिक ने बुधवार (19 जून) को दी. उन्होंने बताया कि इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 600 से अधिक हो गई.
नाम न बताने की शर्त पर राजनयिक ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, “हमने लगभग 68 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कुछ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और हमारे साथ कई बुजुर्ग तीर्थयात्री भी थे और कुछ की मौत मौसम की वजह से हुई है, ऐसा हमारा अनुमान है.” यह नया आंकड़ा उस समय सामने आया है जब दो अरब राजनयिकों ने मंगलवार को एएफपी को बताया कि हज के दौरान 550 मौतें दर्ज की गई हैं.
गर्मी की वजह हुई मौत?
अरब राजनयिकों ने बताया कि इस आंकड़े में 323 मिस्र के लोग और 60 जॉर्डन के लोग भी शामिल थे. इसके साथ ही एक राजनयिक ने स्पष्ट किया कि मिस्र के सभी लोगों की मौत “गर्मी के कारण” हुई. इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक के स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र ने भी मौतों की पुष्टि की है, हालांकि कई मामलों में अधिकारियों ने कारण स्पष्ट नहीं किया है. एएफपी के अनुसार अब तक कुल 645 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले साल भी हुई थी 200 से ज्यादा यात्रियों की मौत
पिछले साल 200 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना मिली थी, जिनमें से ज़्यादातर इंडोनेशिया से थे. सऊदी अरब ने मौतों के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि उसने अकेले रविवार को “हीट एग्ज़हॉशन” के 2,700 से ज़्यादा मामलों की सूचना दी थी.
भारतीय मौतों की पुष्टि करने वाले राजनयिक ने कहा कि कुछ भारतीय तीर्थयात्री भी लापता हैं, लेकिन उन्होंने सटीक संख्या बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “ऐसा हर साल होता है. हम यह नहीं कह सकते कि इस साल यह असामान्य रूप से ज़्यादा है. यह पिछले साल की तरह ही है, लेकिन आने वाले दिनों में हमें और जानकारी मिलेगी.”
ये भी पढ़ें: Hajj 2024: 11 भाषाएं बोलता है सऊदी अरब का ये ‘फतवा रोबोट’, हज करने वालों की इस्लाम से जुड़े सवालों पर ऐसे करता है मदद