Fashion

Haj Yatra 2025 Delhi State Haj Committee Delhi started 15 day training camp ann


Delhi State Haj Committee News: हज यात्रा 2025 के लिए दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. 11 फरवरी से शुरू हुआ यह शिविर 25 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा. हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि दिल्ली हज कमेटी हाजियों की सभी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है.

इसको लेकर एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए दिल्ली स्टेट हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने इस मौके पर सभी हज यात्रियों को उनकी चयनित हज यात्रा के लिए मुबारकबाद दी और उनकी यात्रा की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

हज यात्रा के लिए विशेष तैयारी
उन्होंने बताया कि, दिल्ली स्टेट हज कमेटी हर वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती है. इस वर्ष भी हज यात्रा से पहले यात्रियों को संपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है. इसके अलावा, रमजान के पवित्र महीने के बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रशिक्षण का दूसरा चरण भी आयोजित किया जाएगा.

 दो चरणों में रवाना होंगी फ्लाइट्स
आरफी के मुताबिक इस वर्ष दिल्ली से 2900 यात्री हज के लिए रवाना होंगे, जबकि दिल्ली इंबार्केशन प्वाइंट से कुल 16,400 हज यात्री सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना के लिए प्रस्थान करेंगे. हज यात्रा के लिए फ्लाइट्स दो चरणों में रवाना होंगी. पहला चरण 29 अप्रैल से 15 मई 2025 तक जबकि दूसरा चरण 16 मई से 30 मई 2025 तक चलने की संभावना. हज यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है, जिससे यात्रा सुगम और व्यवस्थित हो सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का चौंकाने वाला बयान, ‘हम AAP के साथ लड़ते तो…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *