Sports

Hadnt Taken A Single Cup Of Tea From Anyone: Mamata Banerjee On Thief Slur On TMC – आज तक किसी के पैसे की एक कप चाय तक नहीं पी : TMC पर लगे आरोपों पर ममता बनर्जी



मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कथित राशन आपूर्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में पिछले महीने ईडी द्वारा वरिष्ठ मंत्री ज्योति प्रिय मलिक की गिरफ्तारी पर हो-हल्ला के बीच आई है. पार्टी के कई अन्य नेताओं को भी भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है.

विपक्षी भाजपा टीएमसी सरकार और पार्टी के नेताओं पर ‘‘चोर” होने का आरोप लगाती रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि कुछ लोगों ने समस्याएं पैदा की हों, लेकिन हमने सात-आठ साल तक तंत्र को दुरुस्त करने के लिए बहुत प्रयास किए. क्या हमने दूसरों के पैसे से एक कप चाय भी पी है? मैंने एक पैसा भी नहीं लिया. मैं (एक पूर्व सांसद के रूप में) 1.25 लाख रुपये मासिक पेंशन भी नहीं लेती हूं.”

बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी सरकार द्वारा भारी संख्या में फर्जी राशन कार्ड को रद्द करने के कदम के कारण कोविड महामारी के दौरान भूख से कोई मौत नहीं हुई.

टीएमसी नेता ने जंगलमहल इलाके में माकपा नीत वाम मोर्चा सरकार के दौरान लोगों की हालत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब मैं विपक्षी सांसद के रूप में वहां गई तो यह जानकर दंग रह गई कि बिरपहाड़ी में लोग चींटियां खाते हैं.”

बनर्जी ने लोगों से यह भी कहा कि जब उनका निधन हो, तो ‘‘उन लोगों को मेरे पास न आने दें, जो मेरे खिलाफ उल्टी-सीधी बात बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते.”

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके उतना काम करने में विश्वास करती हूं. लेकिन, मैं दूसरों की तरह अपना गुणगान करने में विश्वास नहीं करती. मैंने अपने नाम पर स्टेडियम का नामकरण नहीं किया है.”

उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है जिनके नाम पर अहमदाबाद में एक क्रिकेट स्टेडियम है.

ये भी पढ़ें :

* टाटा मोटर्स के पक्ष में फैसले पर TMC ने कहा- सरकार के सामने कानूनी रास्ते खुले हैं

* सिंगूर-नैनो प्रोजेक्ट केस : Tata Motors को 766 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का बंगाल सरकार को आदेश

* “कड़ी मेहनत से..”: विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति का CM ममता बनर्जी को पत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *