Gyanvapi Masjid Issue Dhirendra Shastri Said When The Mosque Was Being Built After Demolishing The Temple | ज्ञानवापी मामले पर पहली बार बोले धीरेंद्र शास्त्री, कहा
Gyanvapi Masjid Updates: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में नंदी भगवान निकल चुके है.शंकर जी निकलने हैं, ये तय है.अगर भाईचारा चाहते है तो ज्ञानवापी और मथुरा देदे भाईचारा बना रहेगा.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मन्दिर तोड़ कर जब मस्जिद बन रहे थे तो मस्त लग रहा था और आज जब मंदिर की जगह ही मंदिर बन रहा है तो बुरा लग रहा है. पीठाधीश्वर ने कहा कि दूसरे सब धर्मों में, फिर चाहे वो पैगंबर हो सबने अपने को भगवान का मैसेंजर बताया है, लेकिन महाभारत में श्री कृष्ण ने अर्जुन को कहा मैं ही भगवान हूं.