Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी का जुमे के दिन बाजार बंद का एलान, मुसलमानों से की ये अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>Varanasi News:</strong> वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू किए जाने के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने कल 2 फरवरी को जुमे के दिन बंदी का एलान किया है. इंतजामियां कमेटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दुकानें और कारोबार बंद रखने की अपील का लेटर जारी किया है. इंतजामियां कमेटी ने दुकानें व कारोबार बंद रखकर इबादत करने का आवाहन किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंतजामियां कमेटी ने लेटर जारी करते हुए वाराणसी के साथ ही देश भर के मुसलमानों से बाजार बंद रखने की अपील जारी की गई है. दोपहर को जुमे की नमाज से लेकर शाम को असर की नमाज तक इबादत करने को कहा गया है. शादी ब्याह और खुशी के दूसरे काम सादगी से निपटाने की भी अपील की गई है. व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू किए जाने के विरोध में यह अपील जारी की गई है. </p>
<p>इंतजामियां कमेटी की तरफ से जारी हुए लेटर में बताया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति से मुसलमानों में काफी नाराजगी है. इस फैसले के विरोध में मुसलमान कल जुमा के दिन शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज से असर की नमाज तक दुआ खानी करेंगे. मुस्लिम समाज को इस भ्रामक दावे से घोर आपत्ति है जिसमें विपक्षी एवं मीडिया द्वारा यह बात फैलाई गई है कि सन 1993 तक मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ होती चली आई है, जबकि यह दावा सरासर बेबुनियाद और गलत है.</p>
<p><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/123abbd210bb4b61025d9f46893c6f531706807387637487_original.jpeg" /></p>
<p>वहीं इंतजामियां कमेटी के लेटर में दावा किया गया है कि वहां कभी कोई पूजा पाठ नहीं हुई. विदित हो कि ज़िला जज के उक्त फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद के महासचिव एवं जामे मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी से शहर में अमन व शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वह मस्जिदों में दुआखानी करें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और बिलावजा इधर-उधर ना जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">यह अपील ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी की तरफ से जारी की गई है. इस अपील में दूसरे धर्मगुरुओं की सहमति का भी हवाला दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-2024-basti-candidate-ram-prasad-chaudhary-on-sp-list-india-alliance-ann-2601020">Lok Sabha Election 2024: सपा की उम्मीदवारों की लिस्ट I.N.D.I.A गठबंधन के लिए टेंशन? बिगड़ ने जाए मिशन-24 का गणित</a></strong></p>
Source link