Gwalior Couple and Son Dead body Found Hanging MP Police Recover Suicide Note Register FIR IN MP
Gwalior Suicide Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार (28 जनवरी) को एक दंपति और उनका बेटा अपने घर में फंदे से लटके मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि किशोर द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक “सुसाइड नोट” भी मौके से मिला है. एक ही परिवार के तीन लोगों के फंदे से लटककर कथित आत्महत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस को एक मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि “वह एक व्यक्ति से परेशान होकर यह कठोर कदम उठा रहा है.”
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जितेंद्र झा (50), उनकी पत्नी त्रिवेणी झा (40) और उनका बेटा अचल झा (17)सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली कॉलोनी में रहते थे. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने जब शनिवार (27 जनवरी) शाम से परिवार को नहीं देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घर में दाखिल होने पर तीनों के शव फंदे से लटके पाए. उन्होंने बताया कि जितेंद्र की कलाई पर किसी वस्तु से काटे जाने के निशान मिले हैं.
सुसाइड नोट में मृतक किया इस बात का जिक्र
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक परिवार के घर का सभी सामान सुरक्षित पाया गया. पुलिस ने मौके से बरामद सुसाइड नोट का जिक्र करते हुए बताया कि सुसाइड नोट में उस व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है, जिसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर जिम्मेदार ठहराया गया है. अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
‘मृतक की पारिवारिक स्थिति थी अच्छी’
मृतक के रिश्तेदार विनोद झा ने मीडिया को उनके बारे में बताया कि जितेंद्र रियल एस्टेट करोबारी थे और उनकी पत्नी एक स्कूल में शिक्षिका थीं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा 12वीं कक्षा का छात्र था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी थी.
ये भी पढ़ें: