Fashion

Gurugram Weather Heavy Rains Traffic Jams IMD Details


Heavy Rainfall In Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुक्रवार (28 जून) को सुबह भारी बारिश हुई. इसके बाद कई जगहों पर भयंकर जलजमाव की स्थिति बन गई. खासकर आवासीय इलाकों में पानी जमा होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मूसलाधार बारिश के बाद शहर भर में ट्रैफिक जाम हो गया.

द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 23, ग्रीनवुड सिटी, आर्डी सिटी, पालम विहार, भीम नगर और एमजी रोड में गंभीर तौर से जलजमाव की सूचना मिली. यहां लोगों के लिए अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया. गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह शहर में हुई बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे भी प्रभावित हुआ.

कहां कितनी हुई बारिश?

शुक्रवार सुबह 7.30 बजे तक के मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के आंकड़ों के मुताबिक, सोहना में 82 मिमी बारिश हुई, इसके बाद वजीराबाद में 55 मिमी, गुरुग्राम में 30 मिमी, जबकि पटौदी में सबसे कम 3 मिमी बारिश हुई. स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम के संकट को शेयर किया. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए), नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) और ट्रैफिक पुलिस की टीमों को स्थिति को मैनेज करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

जलभराव वाले जगहों की निगरानी

एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि खांडसा से खेड़की दौला टोल तक का इलाका सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक था. डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा, हमारी टीमें सभी प्रमुख जगहों पर तैनात हैं, जलभराव वाले स्थानों की निगरानी कर रही हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है. इस बीच, जीएमडीए ने ट्वीट किया, सुरक्षित यातायात आवाजाही की सुविधा के लिए सिग्नेचर टॉवर, सेक्टर 23/23ए डिवाइडिंग रोड और गोल्ड सूक के पास जलभराव को साफ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

परेशानी बयां करते हुए रो पड़े बुजुर्ग, मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए साउथ दिल्ली के कई इलाके



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *