Fashion

Gurugram sector 65 Huge fire breaks out in slums Police Rescue saving trapped people ann


Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-65 के वर्ल्ड पार्क के पास बनी झुग्गियों में शनिवार (18 मई) को आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग की चपेट में अनेक झुग्गियां आ गई. जैसे ही आग बढ़ती गई तो गैस सिलेंडर फटने लगे. इस दौरान किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दमकल विभाग व पुलिस की टीमों ने आग बुझाने व आग में फंसे लोगों को बचाने का काम किया.
 
आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते अनेक झुग्गियों को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. आग लगने की सूचना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. झुग्गियों में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग को बढ़ता देख अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. 

लोगों को झुग्गियों से निकाला पुलिस टीम ने 
आग की सूचना पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, गुरुग्राम व प्रबंधक सेक्टर-65 थाना विपिन अहलावत  घटनास्थल पर पहुंचे.  वहां पर झुग्गियों में आग फैल रही थी. झुग्गियों के अंदर छोटे बच्चे व महिलाएं भी थे. पुलिस टीम ने लोगों को झुग्गियों से निकाला. आग के दौरान कई गैस सिलेंडर भी फट गये. पुलिस टीम ने साहस व सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कई छोटे बच्चों को आग से बाहर निकाला.

अवैध तौर पर किया हुआ था निर्माण
इस घटना में आग को काबू करने के बाद पुलिस को पता चला कि ये झुग्गियों में रामगढ़ गुरुग्राम के निवासी ओमबीर, श्यामबीर, सागर तथा हामिद निवासी जिला नादिया पश्चिम-बंगाल द्वारा बनाई गई हैं. ये लोग प्रति झुग्गी से 1,500 रुपये से 3,000 रुपये तक किराया वसूल करते हैं. अभी तक की जांच के दौरान तथ्य सामने आए कि झुग्गियों के रूप में यह निर्माण अवैध तौर पर किया हुआ था. किसी भी आकस्मिक आपातकालीन घटना से बचने के कोई भी सुरक्षा मापदंड नहीं अपनाए हुए थे. 

सम्बंधित धाराओं के तहत किया गया है केस दर्ज
झुग्गियां बहुत ही छोटी व तंग जगह में अधिक संख्या में बनाई हुई थी. इन लोगों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. जिसके कारण इतने लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. इन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. सेक्टर 65 थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व काबू पाने का प्रयास किया.

राजेश यादव की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला की रैली में चली गोली, फायरिंग में युवक जख्मी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *