Gurugram: Pet Dog Attacks Woman And 6-month-old Son In Society Lift – गुरुग्राम : सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने महिला और 6 महीने के बेटे पर किया हमला

ब्रिटिश नागरिक और यूनिटेक फ्रेस्को के निवासी जसविंदर सिंह ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायतकर्ता ने कहा, 28 जुलाई को रात करीब 11:30 बजे, सिंह, उनकी पत्नी और बेटा बेसमेंट में जाने के लिए 7वीं मंजिल से लिफ्ट में चढ़े. लिफ्ट, जिसमें ज़ोमैटो डिलीवरी मैन भी था, पांचवीं मंजिल पर रुकी.
सिंह ने शिकायत में कहा, “हमने सोचा कि कोई लिफ्ट में आने के लिए आया है, लेकिन कोई नहीं आया. हमारा बच्चा रोने लगा और अचानक एक पालतू कुत्ता मेरी पत्नी और बच्चे पर झपटा और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.”
उन्होंने कहा, ”कुत्ता पट्टे से बंधा हुआ था और मैं अपने परिवार का बचाव करने की कोशिश कर रहा था और डिलीवरी करने वाले व्यक्ति हरीश ने भी लिफ्ट का दरवाजा पकड़ रखा था.” उन्होंने कहा कि पालतू जानवर की मालिक वृत्ति लूंबा ने इस घटना को होने दिया.
सिंह ने कहा कि लूंबा ने बाद में इस घटना के लिए माफी मांगी लेकिन सोसायटी के कुछ निवासियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके परिवार को मानसिक रूप से परेशान किया. उन्होंने कहा, ”मैं कुत्ते के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं.”
यह भी पढ़ें –
— एनडीए गठबंधन में दोबारा शामिल होने पर चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा?
— केंद्र सीमावर्ती गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देगा : सूचना एवं प्रसारण मंत्री
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि