Gurugram Mother Murder by son stabbed set house on fire know details ANN
Gurugram Mother Murder Case: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक मां द्वारा बेटे को पागल कहना इस वक्त भारी पड़ गया जब महिला ने अपने बेटे को पागल के दिया तो बेटे ने मां को चाकू से गोद डाला. चाकू मारने के बाद बेटे ने घर को भी आग लगा दी.
एक 59 वर्षीय महिला की उसके मानसिक रूप से अस्थिर बेटे द्वारा उनके फ्लैट में आग लगाने के बाद दम घुटने से महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के बेटे को भी बचाया. पुलिस ने बताया कि आग से फ्लैट लगभग जलकर खाक हो गया. जिसमे महिला भी जल गई.
16 साल से चल रहा था बेटे का इलाज
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक महिला का 26 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिछले 16 साल से उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति को देखभाल के लिए एक एनजीओ को सौंप दिया गया है, जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
कोलकाता मूल का है परिवार
सदर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अर्जुन के मुताबिक सेक्टर 48 की विपुल ग्रीन सोसायटी के टावर 3 की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में कोलकाता मूल का एक परिवार रहता है. पुलिस ने बताया कि महिला का पति एक सप्ताह पहले कोलकाता गया था और महिला और उसका बेटा घर पर थे. पुलिस ने कहा कि दो दिन पहले मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था.
उसके बाद आधी रात को जब महिला के बेटे ने अपनी मां के साथ लड़ाई की फिर उसको चाकू मारा और कमरे में आग लगा दी और अपने कमरे में चला गया, लेकिन आग पूरे फ्लैट में फैल गई. पुलिस ने कहा जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उसने दरवाजा भी नहीं खोला और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया.
फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. रानू शाह के रूप में पहचानी जाने वाली महिला बेहोश पाई गई और जली हुई अवस्था में पाई गई. पुलिस ने बताया कि उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है
पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन ने बताया कि हमने घटना के बारे में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. चूंकि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है. इसलिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हमने आज पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: BJP से गठबंधन टूटने के अब क्या करेंगे दुष्यंत चौटाला? JJP ने साफ किया रुख