Gurugram Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting sensitive polling stations to monitor through drones ANN
Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. शनिवार को गुरुग्राम समेत 10 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुरुग्राम में 1333 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. सभी मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास ड्रोन उड़ाकर निगरानी रखी जायेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मतदान की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रशासन बेहद गंभीरता से काम कर रहा है. ऐसे में जिला के सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से लैस मतदान केंद्रों को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. कंट्रोल रूम में 45 स्क्रीन पर कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक बजे डेडिकेटिड टीम सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग करेगी.
संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा का दोहरा इंतजाम
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 250, सोहना के 261, बादशाहपुर के 455 और गुरुग्राम के 367 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. संवेदनशील मतदान केंद्रों की सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि मतदान के दौरान अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सक्षम है. सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. माइक्रो ऑब्जर्वर की मदद से मतदान केंद्रों पर पल पल की स्थिति की जिला मुख्यालय पर जानकारी मिलेगी.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)