Gurugram Global Height Society society Chaos over Beef delivery
Gurugram Latest News: हरियाणा के गुरुग्राम सहित देश भर में चैत्र नवरात्रि और ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच साइबर सिटी गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में उस वक्त बवाल मच गया, जब वहां दो डिलीवरी बॉय मांस लेकर सोसाइटी में डिलीवरी करने के लिए पहुंचे थे. डिलीवरी बॉय ने फूड डिलीवरी एप के कपड़े पहने हुए थे.
दरअसल, सोसाइटी में रह रहे एक दंपति ने इन डिलीवरी बॉय को बुलाया था, लेकिन डिलीवरी बॉय की सुरक्षाकर्मियों से सोसाइटी में प्रवेश करने को लेकर कुछ विवाद हुआ. इसके बाद जब सुरक्षाकर्मी ने बैग में रखे सामान की जांच की तो उसमें भारी संख्या में संदिग्ध मांस मिला और सोसाइटी में बवाल हो गया.
दंपत्ति पर गौमांस डिलीवरी का आरोप
यह मामला गुरुग्राम के ग्लोबल हाइट सोसाइटी से संबंधित है. सुरक्षाकर्मियों ने जब बैग की जांच की तो दो काटों में 20-20 किलो संदिग्थ मांस मिला. सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि एक दंपति सोसाइटी में गौ मांस डिलीवरी का काम करते हैं. इस घटना की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई.
पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार
सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को कब्जे में लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया. फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
सोसाइटी के लोगों के अनुसार गुरुग्राम पुलिस अभी इस मामले में बयान देने से बचती नजर आ रही है. सूत्रों की माने तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मांस को लैब में जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.