Gurugram fraud police bust call centre duping people on pretext of job abroad ANN
Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी इंटरनेशनल जॉब सॉल्यूशन डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट बनाकर शाइन डॉट कॉम से नौकरी की तलाश करने वाले लोगों का डाटा लेकर उनसे संपर्क करते थे.
उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी व ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी प्रत्येक व्यक्ति से 2 से 3 लाख रुपये की ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन और 4 लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं.
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले फर्जी/अवैध कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सहायक पुलिस सोहना विपिन अहलावत गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए प्रबंधक थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम निरीक्षक मनीष कुमार की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की.
पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से 4 लड़कियों सहित कुल 8 आरोपियों को काबू किया. आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार निवासी गांव पालम दिल्ली, विक्रांत सिंह निवासी बरा खुर्द जींद, रवि कुमार निवासी रघुवीर एनक्लेव दिल्ली, काजल निवासी अलीगंज कोटला मुबारकपुर दिल्ली, गरिमा निवासी जीयानपुर जिला आजमगढ़ (उत्तर-प्रदेश), एगनेश फ्रानेश निवासी निवासी अनूपपुर (मध्य-प्रदेश), रंजन कुमार निवासी श्याम विहार फेज-2 दिल्ली और साहिल पूनिया निवासी गांव डिक्तानिया गंगानगर (राजस्थान) के रूप में हुई.
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध दक्षिण में धारा केस दर्ज किया गया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी इंटरनेशनल जॉब सोल्यूशन डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट बनाकर शाइन डॉट कॉम से नौकरी की तलाश करने वाले लोगों का डाटा लेकर उनसे कांटेक्ट करके विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देते थे. उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी व ठगी की वारदात को अंजाम देते.
ये नौकरी लगवाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 2 से 3 लाख रुपये की ठगी करते थे. लोगों से ठगी हुई राशि को ये फर्जी बैंक खाते में डलवाते थे. फर्जी बैंक खाते इनका अन्य साथी इनको उपलब्ध करवाता था.
पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी लगभग 6 महीने से कॉल सेंटर चलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे तथा ठगी करने के लिए इन लोगों को प्रतिमाह 18 हजार रुपये की सैलेरी मिलती थी.
आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 10 मोबाइल फोन और 4 लैपटॉप भी पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से बरामद किए गए हैं. आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा. अभियोग अनुसन्धानाधीन है. गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साइबर अपराध को रोकने में और आपराधियों को पकड़ने में पूर्ण निष्ठा से कार्यरत हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)